विधायक श्री किरण देव ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करके प्रदेश वासियों के नाम मुख्यमंत्री संदेश का किया वाचन
उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का किया गया सम्मान



दंतेवाड़ा / – दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री किरण देव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर श्री किरण देव को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये। इसके साथ ही विधायक श्री किरण देव ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अनुशासन और गरिमा के साथ हुआ मार्च पास्ट का प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट के दौरान सधे हुए कदमों के साथ कदम ताल कर सुरक्षा बलों एवं स्कूली बच्चों के एनसीसी दल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस क्रम में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री सुशील नौटियाल, परेड टू आई सी उपनिरीक्षक श्री रामकुमार श्याम, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल निरीक्षक श्री संजीव कुमार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उपनिरीक्षक श्री विक्रम प्रसाद सिंह, बस्तर फाईटर्स (पुरुष) सहायक उप निरीक्षक श्री संतोष तामो, जिला पुलिस बल (पुरूष) सहायक उप निरीक्षक श्री संतोष यादव, बस्तर फाईटर्स (महिला) महिला प्रधान आरक्षक 942 सुनैना पटेल, जिला पुलिस बल (महिला) महिला प्रधान आरक्षक 613 लक्ष्मी ध्रुव, नगर सेना सहायक उप निरीक्षक लालू राम पोडियामी, राष्ट्रीय कैडेट कोर टोली कमाण्डर महेश कुमार नागेश, सरस्वती शिशु मंदिर टोली कमाण्डर कुमारी अनुसुर्या, बैंड पार्टी आस्था विद्या मंदिर जावंगा (गीदम) टोली कमाण्डर कुमारी कशिश दुर्गम के नेतृत्व में दल ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में पुलिस जवानों के साथ कदम से कदम मिलाए।
देशभक्ति और स्थानीय लोक संस्कृति से जुड़े रंगारंग प्रस्तुतिकरण ने बांधा समां
मुख्य समारोह में शालेय छात्र-छात्राओं की देशभक्ति और स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग नृत्य गान प्रस्तुतिकरण ने भी लोगों की वाहवाही बटोरी। इस क्रम में कन्या शिक्षा परिसर पातररास ’’मेरा हिमालय’’ शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ’’सावन में ओढ़े मेघा बरसगे’’ सक्षम विद्यालय जावंगा ’’जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया’’ निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली दंतेवाड़ा ’’मंगल मंगल’’ डी.ए.वी पब्लिक स्कूल दंतेवाड़ा ’’मोहे रंग दे बसंती’’ अरुणोदय पब्लिक स्कूल ’’लिकरी झिकरी’’ शा. हाई सेकेंडरी स्कुल दंतेवाड़ा ’’जावां जावां बस्तर दखुकलाय जांवा’’ इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत महोत्सव की शुरूआत में आस्था विद्या मंदिर जावंगा द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा विद्यालयीन बच्चों का घुड़सवारी
इसके अलावा आस्था विद्या मंदिर और सक्षम आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा घुड़सवारी के करतब का भी अद्भुत प्रदर्शन किया गया। जिसमें उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। घुड़सवार बच्चों ने घुड़सवार विधा के विभिन्न आयाम का आत्मविश्वास के साथ सफलतापूवर्क प्रस्तुति दी।
विजेता मार्च पास्ट दलों एवं शालेय संस्थाओं को मिला पुरस्कार
कार्यक्रम के समापन पर विजेता मार्च पास्ट दलों एवं शालेय संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत मार्च पास्ट परेड के लिए महिला बस्तर फाईटर्स को प्रथम पुरस्कार और द्वितीय स्थान पुरुष बस्तर फाईटर्स एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही शस्त्र रहित मार्च पास्ट वर्ग के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी को प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर को द्वितीय स्थान एवं नगर सेना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रदर्शन में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम स्थान, कन्या शिक्षा परिसर पातररास द्वितीय स्थान एवं निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा आस्था विद्या मंदिर बैंड की धुन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 शासकीय कर्मचारियों एवं नीति आयोग के ’’आकांक्षी हाट’’ महिला स्व सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही जावंगा एजुकेशन सिटी के घुड़सवार के बच्चों को भी अधिकारियों एवं आगंतुक अतिथियों ने नकद पुरस्कार राशि दी।
इस अवसर पर विधायक श्री चैतराम अटामी, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुजाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ के अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, डीएफओ श्री सागर जाधव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट






