फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी के काफिले में लैंड रोवर-फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज, कीमत जान रह जाएंगे दंग।

लखनऊ: फर्जी आईएएस अफसर सौरभ त्रिपाठी। इनकी हरकतें जानकर सब हैरान हो गए हैं। नोएडा का रहने वाला सौरभ त्रिपाठी कई सालों से लखनऊ में अपना ‘मायाजाल’ फैलाकर रखा हुआ था। उसके काफिले में 6 लग्‍जरी गाड़ियां पाई गईं। वह लैंड रोवर डिफेंडर, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और इनोवा जैसी कारों की सवारी करता था। वह ड्राइवर और नीली बत्ती के साथ इन गाड़ियों का इस्तेमाल करता था, ताकि लोग उसे असली अफसर मानें। पर उसकी एक गलती ने उसके सारे किए कराए पर पानी फेर दिया।

ये सारी गाड़ियां करोड़ों की हैं। लैंड रोवर डिफेंडर की शुरुआती कीमत ही 97 लाख से शुरू होती है। टॉप वेरियंट की कीमत 2.79 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इसी तरह टोयोटा फॉच्‍र्यूनर की कीमत 36 लाख से शुरू होकर 52 लाख जाती है।

मर्सिडीज का दाम 1.90 करोड़ तक

वहीं, मर्सिडीज की शुरुआती कीमत 33.44 लाख रुपये से 1.90 करोड़ तक जाती है। इसी तरह, टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा की कीमत 19.99 लाख से 27.18 लाख रुपये तक जाती है। पुलिस जांच में जुटी है कि सौरभ ने ये कारें खरीदने के लिए कहां-कहां तिकड़म लगाया है।

नकली सरकारी पास और वीआईपी प्रोटोकॉल से जुड़े सामान बरामद

लखनऊ पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ियों से फर्जी दस्तावेज, नकली सरकारी पास और वीआईपी प्रोटोकॉल से जुड़े कई सामान बरामद किए। यह भी पता चला कि सौरभ त्रिपाठी कई बार सरकारी कार्यक्रमों में आईएएस बनकर शामिल हुआ। वह कई विभागों की बैठकों में भी अधिकारी बनकर पहुंचता था। वह अफसरों पर दबाव डालता और फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश करता था।

@Saurabh_IAAS नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट

कई बार अधिकारियों ने सौरभ त्रिपाठी उसकी हरकतों पर शक भी जताया, लेकिन उसके दिखावे और दबंगई के आगे चुप रह गए। फर्जी आईएएस सौरभ ने सोशल मीडिया पर भी अपनी झूठी पहचान बनाई थी। इंस्टाग्राम और एक्स पर उसने अपना अकाउंट @Saurabh_IAAS नाम से चलाया। इंस्टा बायो में उसने खुद को “IAS, Uttar Pradesh Government” लिखा हुआ था। अकाउंट पर उसने कई सरकारी कार्यक्रमों, बैठकों और यात्राओं की तस्वीरें अपलोड कीं।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts