रन फॉर यूनिटी 2025 : एकता के कदमों से गूंजेगा मनेंद्रगढ़, यह दौड़ सरदार पटेल को होगा समर्पित।

एमसीबी/29 अक्टूबर 2025/ जिले में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह एकता दौड़ जिले में देशभक्ति और राष्ट्रीय समरसता की नई ऊर्जा का संचार करेगी। यह दौड़ 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 7:00 बजे भगत सिंह तिराहा, मनेंद्रगढ़ से प्रारंभ होकर परेड ग्राउंड, अमाखेरवा में संपन्न होगी।
यह आयोजन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश है। इसमें जिले के नागरिक, विद्यार्थी, खेल प्रेमी, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, युवा संगठन और महिला समूह उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। रंग-बिरंगे बैनर, तिरंगे झंडे और एकता के नारों के बीच यह दौड़ मनेंद्रगढ़ की सड़कों पर देशप्रेम की एक जीवंत तस्वीर पेश करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को याद करना ही नहीं, बल्कि उनके “राष्ट्र एकीकरण के विजन” को आत्मसात करना है। लौह पुरुष पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसे आज की युवा पीढ़ी इस एकता दौड़ के माध्यम से फिर से सजीव करने जा रही है। उनके आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा हैं ।
            ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts