एमसीबी/31 अक्टूबर 2025/ भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में आज प्रातःकाल “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। हल्की बारिश के बावजूद नागरिकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 07:00 बजे पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मनेंद्रगढ़ से हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतीमा यादव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सद्भाव को सुदृढ़ करने का संदेश दिया। दौड़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मनेंद्रगढ़ से प्रारंभ होकर पुलिस परेड ग्राउंड, आमा खेरवा तक संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता शपथ भी दिलाई गई। नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देने का दृढ़ संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की और नागरिकों को एकजुट राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल केशरवानी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष), आशीष सिंह (जिला उपाध्यक्ष), आशीष मजुमदार (जिला महामंत्री), सरजू यादव (विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती प्रतिमा पटवा (जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा), धमेंद्र पटवा, श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा, राजकुमार केशरवानी, सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री लिंगराज सिदार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुए पुलिस परेड ग्राउंड आमा खेरवा परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का उदाहरण प्रस्तुत किया। बारिश के बीच भी नागरिकों और विद्यार्थियों का जोश एवं समर्पण सराहनीय रहा। कार्यक्रम ने पूरे जिले में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त किया।
ब्युरो रिपोर्ट






