कोरिया 31 अक्टूबर 2025/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कुमार चौक, बैकुंठपुर से सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ दौड़ लगाई। इस दौड़ में जनप्रतिनिधियों, छात्र- छात्राओं, युवाओं, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे एवं अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आयोजन की शुरुआत में सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इसके पश्चात उपस्थितों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का शपथ वाचन किया। शपथ में यह संकल्प व्यक्त किया गया कि ‘हम राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ करने, समाज में सद्भाव बनाए रखने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। यह संकल्प हम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता, कर्मठता एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए लेते हैं।‘
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थीं। इससे पहले गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा और संदेश को साझा किया गया था।
ब्युरो रिपोर्ट






