सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा हुए साइबर सुरक्षा संवाद में शामिल डिजिटल युग में जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा — आईजी दीपक झा

मनेन्द्रगढ़. सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक झा आज चौघड़ा में आयोजित साइबर सुरक्षा संवाद एवं साइबर जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मंच पर जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी रत्ना सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आईजी दीपक झा का स्वागत किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीएसपी दीपिका मिंज ने साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं को उपस्थित जनों के समक्ष साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे छोटे-छोटे असावधानी भरे कदम हमें ऑनलाइन ठगी का शिकार बना सकते हैं और इससे बचने के लिए क्या सतर्कताएं आवश्यक हैं। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों की जानकारी दी और लोगों को “क्लिक करने से पहले सोचें” का संदेश दिया।

इसी क्रम में रमेश यादव ने अपने साथ घटित एक साइबर ठगी की घटना को साझा करते हुए सभी को सावधान रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में एसडीओपी एलेक्स टोप्पो, कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी, चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

साथ ही डीईओ आर.पी. मिरे, पंकज जैन संचेती, संजीव ताम्रकार, आनंद अग्रवाल,जयचंद बोथरा, मनीष अग्रवाल, गणेश सोनी सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन शिव चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आईजी दीपक झा ने युवाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में “साइबर सुरक्षा, आत्म-सुरक्षा” के समान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड आदि किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध लिंक या कॉल से हमेशा सावधान रहें।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने साइबर अपराध से बचाव और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में साइबर जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts