पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का पैगाम लेकर दौड़ा नाहन शहर ।

नाहन। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को नाहन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी नाहन स्थित बस स्टैंड के डा. भीमराव अंबेडकर जी के पार्क से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुंची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के नेतृत्त्व में आयोजित इस रन फॉर यूनिटी के दौरान डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी 17 संगठनात्मक जिलों में रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम आयोजित किए गए व सभी स्थानों पर प्रमुख नेताओं ने रन फॉर यूनिटी की दौड़ में भाग लिया। विशेषतौर पर डा. राजीव बिंदल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने इस दौड़ का नेतृत्त्व किया। विधायक सुखराम चौधरी इस कार्यक्रम के प्रभारी रहे। सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, विनय और बलदेव भंडारी मौजूद रहे।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts