देवघर. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल हटाये जाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही आयोग ने सरकार को तीन नामों का पैनल भेजने को कहा है, जिसमें किसी एक के नाम पर चुनाव आयोग मुहर लगायेगा. मामला, एसपी डुंगडुंग के खिलाफ यह कार्रवाई निशिकांत दुबे पर किये गये एफआइआर से जुड़ी है.
बताया जा रहा है कि तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है. एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोप देवघर एसपी पर हैं.

इन शिकायतों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए देवघर एसपी को पद से हटा दिया. इसके अलावा देवघर एसपी पर एक दिव्यांग को भी जेल भेजने का आरोप है. इन शिकायतों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए देवघर एसपी को पद से हटा दिया.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 18:43 IST