Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बारिश से आम जनता को एक बार फिर राहत मिली है। रायपुर का अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था तो, वहीं बारिश ने तापमान में गिरावट लाई है।
रायपुर संभाग में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज मंगलवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे।आज भी गरज चमक के साथ एक से दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
कब से लग रहा है नौतपा:
इस साल 25 मई से नौतपा का आरंभ हो रहा है। नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा। 25 मई को सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर सूर्य, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और उसके बाद 2 जून को 7 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में जाएंगे। बता दें, नौतपा के शुरू के 9 दिन सबसे भीषण गर्मी होने की वजह से इसे नौतपा कहते हैं। इन 9 दिन को सबसे ज्यादा भीषण गर्मी पड़ेगी।