दिल्ली: 7 महीने की गर्भवती प्रेमिका ने जब बनाया शादी का दबाव, तो बॉयफ्रेंड ने करवा चौथ के दिन उतार दिया मौत के घाट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर शव को दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, 19 वर्षीय युवती 7 महीने से गर्भवती थी और वह बार-बार अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिससे परेशान प्रेमी उससे शादी न कर उसका गर्भपात कराने की बात कह रहा था। लेकिन जब लड़की ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो युवक ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी और शव काे दफना दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

करवा चौथ के दिन रोहतक में की युवती की हत्या
दिल्ली पुलिस के अनुसार, नांगलोई निवासी युवती के सोशल मीडिया पर 6,000 से अधिक फॉलोअर्स थे और उसने अपने प्रेमी और आरोपी संजू उर्फ ​​सलीम के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कर रखी थी। पुलिस ने बताया कि युवती 7 महीने से गर्भवती थी और सलीम पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी। बीते सोमवार (करवा चौथ) को सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे हरियाण के रोहतक ले गया और वहां हत्या के बाद शव को दफना दिया।

आरोपियों ने 4 फीट गहर गड्‌ढे में दफनाया युवती का शव
पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रोहतक में करीब 4 फीट गहर गड्‌ढे से युवती का शव बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी के एक अन्य दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

buzz4ai