राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेगी शहनाई, MP की पूनम गुप्ता लेंगी सात फेरे; पढ़ें डिटेल्स

Poonam Gupta: देश की राजधानी में ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा, जब सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता अपनी शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगी. यह विवाह 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगा. खास बात यह है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद इस विवाह के लिए अनुमति दी है.

कौन हैं पूनम गुप्ता?

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा टीम में शामिल हैं और बतौर पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) कार्यरत हैं. उनके अनुशासन और समर्पण से प्रभावित होकर राष्ट्रपति ने उनकी शादी के लिए विशेष अनुमति प्रदान की.

ऐतिहासिक होगी यह शादी

वहीं पूनम गुप्ता का विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब राष्ट्रपति भवन में किसी सीआरपीएफ अधिकारी का विवाह संपन्न होगा. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए दोनों परिवारों के करीबी लोग समारोह में शामिल होंगे.

पढ़ाई और करियर

  • पूनम ने गणतंत्र दिवस 2023 परेड में सीआरपीएफ महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था.
  • वह गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक हैं.
  • उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया.
  • उनकी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर में हुई, जबकि बी.एड. जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर से किया.

परिवार में खुशी की लहर

बताते चले कि पूनम की शादी की खबर से उनके परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल है. घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग चुका है, लेकिन सुरक्षा कारणों से परिवार के सदस्य अधिक जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. वहीं यह शादी न केवल पूनम गुप्ता और उनके परिवार के लिए बल्कि सीआरपीएफ और पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगी.

buzz4ai
Recent Posts