27 और 28 फरवरी को होगी कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा, वित्त मंत्री ने सदन पटल पर रखा तृतीय अनुपूरक बजट, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ। राज्यपाल रामेन डेका ने अपने अभिभाषण में राज्य निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का आभार जताते हुए उन्हें पुण्य स्मरण करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

इसके बाद भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसका समर्थन किरण देव ने किया।

स्पीकर डॉ रमन सिंह ने इस कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा के लिए 27 और 28 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। इसके बाद वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024 , 25 के तृतीय अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

buzz4ai
Recent Posts