भाजपा नेता हत्याकांड : आदिवासी नेता समेत 6 लोगों के घर NIA ने मारा छापा, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त

मोहला-मानपुर। विधानसभा चुनाव के पहले औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में हुए भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA कर रही. NIA ने नक्सल प्रभावित मानपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में कई लोगों के घर छापा मारा और जरूरी जांच पड़ताल की. मोहला मानपुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने इस छापे की पुष्टि की है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी की देर रात NIA की टीम मानपुर पहुंची. अलग-अलग टीमों में बंटकर NIA ने मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित दो शासकीय शिक्षकों के घर पर रेड कार्यवाही की. इनके घर पर आवश्यक जांच पड़ताल व पूछताछ की. इसी तरह ग्राम सरखेड़ा में एक आदिवासी नेता और तीन अन्य लोगों के घर छापा मारकर NIA ने संबंधितों से पूछताछ की है.

कुल 6 लोगों के घरों में एनआईए ने छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा कि छापेमारी के दौरान किसी के पास से मोबाइल अथवा अन्य सामान की जब्ती भी हुई है. हालांकि NIA की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक NIA की टीम अपना काम निपटा कर वापस लौट चुकी है.

buzz4ai
Recent Posts