मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के अंतर्गत कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत डोमनापारा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो, सरपंच मानमत्ती, पूर्व सरपंच भवन सिंह, लक्ष्मण, स्वस्थ भारत मिशन से प्रभा पयासी, विहान स्वच्छताग्राही लक्ष्मनीया, संतोषी, जयकुंवर, दूबराजिया, मनबसिया, ललिता, खुशबू, ननकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बिंदी लगाने की प्रतियोगिता, स्वच्छता अनुभव साझा करने और कुर्सी दौड़ जैसे आयोजन शामिल थे।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जनपद अध्यक्ष एवं सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम में विशेष उत्साह के साथ भाग लिया