Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा रेट18 मार्च की सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने इस बार भी आम जनता को कोई राहत नहीं दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और इनके दाम स्थिर बने हुए हैं. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं, जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं.
बताते चले कि लंबे समय से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दामआखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव पिछले साल हुआ था, जब प्रति लीटर दरों में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद से ही दाम जस के तस बने हुए हैं. आम उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि इस बार कुछ राहत मिलेगी, लेकिन तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली – पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
- मुंबई – पेट्रोल ₹103.94 प्रति लीटर, डीजल ₹89.97 प्रति लीटर
- कोलकाता – पेट्रोल ₹103.94 प्रति लीटर, डीजल ₹90.76 प्रति लीटर
- चेन्नई – पेट्रोल ₹100.85 प्रति लीटर, डीजल ₹92.44 प्रति लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में तेल के दाम
- बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.86, डीजल ₹88.94
- लखनऊ: पेट्रोल ₹94.65, डीजल ₹87.76
- नोएडा: पेट्रोल ₹94.66, डीजल ₹87.76
- गुरुग्राम: पेट्रोल ₹94.98, डीजल ₹87.85
- चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.24, डीजल ₹82.40
- पटना: पेट्रोल ₹105.42, डीजल ₹92.27