रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
संगठन को मजबूत करने की योजना
बैठक में एआईसीसी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रदेश कांग्रेस संगठन की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया, जिससे कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय किया जा सके।
केंद्र की एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन
बैठक में सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग के कथित दुरुपयोग के खिलाफ रणनीति बनाने पर भी जोर दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने इन एजेंसियों के इस्तेमाल को विपक्ष को दबाने की कोशिश बताया और इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने का संकल्प लिया।
भाजपा सरकार की नीतियों पर हमला
बैठक में राज्य की भाजपा सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल को विफल बताया गया। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार की नीतियों की पोल खोलेगी।
बैठक में शामिल प्रमुख नेता
बैठक में पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
आंदोलन के लिए व्यापक रणनीति
बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी आगामी महीनों में बड़े स्तर पर जनसंवाद और आंदोलन करेगी। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और केंद्र की नीतियों का विरोध करने के लिए जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।