रायपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को रायपुर पहुंचे और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है।
“हम BJP की साजिश को सफल नहीं होने देंगे”
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा, “कवासी लखमा जी दो महीने से जेल में हैं। BJP की सरकारें सिर्फ कांग्रेस पर हमला करने में लगी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का उपयोग विपक्षी नेताओं को डराने के लिए किया जा रहा है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का आक्रोश
बता दें कि कांग्रेस विधायक कवासी लखमा, जो सुकमा जिले की कोंटा सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं, को जनवरी में ईडी ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध जता रही है।
BJP को देंगे कड़ा जवाब: पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ डटकर लड़ेगी। उन्होंने साफ किया कि भाजपा की इस राजनीतिक साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।