अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर: मां-बेटे सवार होकर धान लेने जा रहे थे खेत, दोनों की मौत…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार को सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर में सवार होकर मां बेटे धान लेने खेत जा रहे थे। इसी बीच सोढ़ गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से मां और बेटे ट्रैक्टर में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मामला बेरला थाना क्षेत्र का है

मिली जानकारी के अनुसार, सोढ़ गांव में हादसे की खबर जैसे ही फैली लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने स्थानीय लोगों को पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को सीधा करने का काम किया गया। मां और बेटे दोनों के शव को निकालकर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के इंजन से ट्रॉली अलग हो गई। इससे यह पलट गई और हादसे में मां बेटे की मौत हो गई। ट्रैक्टर पलट कर सड़क किनारे नहर में जा गिरी। इस ट्रैक्टर में गीता साहू और लल्ला साहू सवार थे। बेमेतरा की बेरला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ट्रैक्टर से टोचन पिन अलग हो गया। इसकी वजह से यहां हादसा हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर एक सूखी नहर में गिर गई।

buzz4ai
Recent Posts