एक हजार रूपये नही दिये तो कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। सरगुजा के लखनपुर थानाक्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक हजार रुपए नहीं देने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। किसी को शक ना हो इसके लिए लाश को झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 4 जून को लखनपुर थाना इलाके के एक गार्डन में झाडिय़ां के बीच रामनारायण नाम के एक युवक का शव मिला था। शव को देखने पर हत्या का मामला लग रहा था। सरगुजा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस को पता चला कि मृतक का दोस्त उसके साथ देखा गया था। जिसपर शक के आधार पुलिस ने मृतक के दोस्त सुशील दास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया।

फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रामनारायण और सुशील दास घटना के दिन एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान सुशील दास ने रामनारायण की जेब में रखे 1000 रुपए को देने कहा। रामनारायण ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आवेश में आकर सुशील दास ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को गार्डन के झाडिय़ों में छिपा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज किया है।

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts