मां ने डेढ़ साल के बच्चे की गला दबाकर की हत्या, वजह जानकर चकरा जाएगा सिर

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में एक मां द्वारा अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे का गला दबाकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डायल-112 के माध्यम से घरघोड़ा राइनो को सूचना मिली कि ग्राम बरौनाकुण्डा जूनाडीह में एक महिला द्वारा अपने  डेढ़ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर घरघोड़ा राइनो में कार्यरत आरक्षक दीपक खलखो द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा  को इसकी जानकारी दी और मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि गांव की रहने वाली लक्ष्मी धोबी ने 4 जून की रात करीब सुबह 3.30 बजे अपने करीब डेढ साल के बच्चे आयुष का गला दबा कर हत्या कर दी।

जिसके बाद पुलिस द्वारा शव एवं घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपिया लक्ष्मी धोबी, उम्र 21 वर्ष ने बताया कि वह रात में  घर के अंदर बच्चे के साथ सोयी थी, पति आंगन पर सोया था। वह कई दिनों से आत्महत्या करने का विचार कर रही थी, आत्महत्या के बाद बेटा अनाथ हो जायेगा सोचकर पहले बेटे का हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपिया को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

buzz4ai