तेंदुए ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला पर किया हमला, जंगल में क्षत विक्षत अवस्था में मिली लाश

धमतरी। धमतरी जिले में हाथी के बाद अब तेंदुए ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया है. गुरुवार की सुबह जंगल में महिला की क्षत विक्षत लाश मिली है. यह घटना सिंगपुर मड़ेली गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक, सिंगपुर मड़ेली निवासी 70 वर्षीय सुखवती कमार बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी. तभी तेंदुए ने घर में घुसकर महिला को उठा ले गया और जंगल में ले जाकर उसे मौत के घाट उतारा. वन विभाग ने मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार की रात नगरी ब्लॉक में ही एक हाथी ने तीन साल की बच्ची को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा था.

buzz4ai
Recent Posts