नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु प्रेक्षक नियुक्त

जिले के नगरपालिका निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद् मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड, नगर पंचायत नई लेदरी, नगर पंचायत खोंगापानी तथा नगर पंचायत जनकपुर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु  दुष्यंत कुमार रायस्त अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूडा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण और निरीक्षण के दौरान लक्ष्मी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (फारेस्ट), सतीश रवि उप अभियंत नगरपालिका निमग चिरमिरी तथा अमजद खान स.रा.निरी. न.पा.परि. मनेंद्रगढ़ को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका स्थानीय पता रेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ होगा। इनका सम्पर्क नंबर 9752562520 तथा 9479010235 है।

buzz4ai
Powered by the Tomorrow.io Weather API