CT 2025: भारत ICC के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए मिले 265 रन के लक्ष्य का टीम इंडिया ने 00 गेंद रहते छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 84 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम बन गई है। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया।
भारत ने अब तक आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट 19 सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं और उसमें से 12 मैच जीतने में कामयाब रही है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच सेमीफाइनल, वनडे विश्व कप में चार सेमीफाइनल और टी20 विश्व कप में तीन सेमीफाइनल मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उसने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के 18 सेमीफाइनल में से 11 मैच जीते हैं। इंग्लैंड नौ जीत के साथ तीसरे और वेस्टइंडीज आठ सेमीफाइनल में जीत के साथ चौथे नंबर पर है।

आईसीसी के सीमित ओवर के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम
(वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप)
टीम कितने सेमीफाइनल खेले कितने जीते
भारत 19 12
ऑस्ट्रेलिया 18 11
इंग्लैंड 15 9
वेस्टइंडीज 11 8

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में साल 1998 के बाद जब भी सेमीफाइनल में पहुंचा है, तब जीत हासिल की है। 1998 में अंतिम चार के मुकाबले में उसे वेस्टइंडीज ने हराया था। इसके बाद टीम इंडिया साल 2000 और 2002 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और तब टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। फिर भारतीय टीम 2013 में सेमीफाइनल में पहुंची और तब श्रीलंका को शिकस्त दी थी। 2017 में भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था और अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने 2000 और 2013 में यह टूर्नामेंट जीता भी है। अगर टीम इंडिया इस बार चैंपियन बनने में कामयाब रहती है तो सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन जाएगी।

buzz4ai
Recent Posts