जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान आएंगे. पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव की अपनी पहली सभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में करेंगे. पीएम मोदी पहले दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट आएंगे. उसके बाद वे हेलिकॉप्टर से दोपहर ढाई बजे कोटपुतली पहुंचेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है. आज की इस रैली के बाद पीएम मोदी की आगामी दिनों में सूबे के अन्य इलाकों में भी रैलियां प्रस्तावित हैं. बीजेपी पीएम मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है.
प्रधानमंत्री मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित इस रैली के जरिए अलवर सीट को भी साधेंगे. पीएम की रैली को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र यादव और लालचंद कटारिया बोले पहली बार कोई पीएम कोटपुतली की धरती पर आ रहे हैं. पीएम मोदी को सुनने के लिए यहां लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबके सपने पूरे कर रही है.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
कोटपुतली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा एकलव्य डेंटल कॉलेज के सामने मोले हेडा में होगी. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हाईवे पर भारी और निजी वाहनों को डायवर्ट किया गया है. पीएम मोदी जयपुर से हेलिकॉप्टर से कोटपुतली जाएंगे. कोटपुतली में रैली करने के बाद पीएम शाम चार बजे हेलिकॉप्टर से ही बिजनौर के लिए रवाना होंगे.
पांच अप्रेल को चूरू और छह को अजमेर में प्रस्तावित है सभा
इस सभा के बाद आगामी 5 अप्रेल को चूरू में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा प्रस्तावित है. इसको लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को पुलिस लाइन मैदान का जायजा लिया है. उसके बाद 6 अप्रेल को पीएम मादी का अजमेर संभाग का दौरा प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि अजमेर के सुरसुरा या नागौर के परबतसर में पीएम की चुनावी सभा हो सकती है. इन दोनों स्थानों को लेकर भाजपा नेता मंथन कर रहे हैं.
.
Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Narendra Modi News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 12:54 IST