T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश को कांटें की टक्कर में हराकर अफगानिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में,ऑस्ट्रेलिया बाहर,अब इन चारों के बीच होंगे मैच

स्पोर्ट्स न्यूज़। T20 विश्व कप 2024 के लिए सेमीफाइनल टीमों के नाम तय हो चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस से बाहर हो गई है। से

मीफाइनल की इस रेस में अफगानिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हो गए हैं। अब सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 27 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच गुयाना स्टेडियम में 27 जून को ही होगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 सेमीफाइनल में पहुंची है।

buzz4ai
Recent Posts