दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा का कहना है कि दिल्ली में पार्टी की सरकार बनने पर तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदला जाएगा।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि “आठ फरवरी के बाद पहली एनडीएमसी परिषद की बैठक में हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखेंगे।”
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि यह चुनाव दिल्ली को बचाने का है…अरविंद केजरीवाल ने आपको क्या दिया है?.. भाजपा सबका साथ और सबका विकास के तहत काम करती है… भाजपा आएगी तो दिल्ली में कोई स्कीम बंद नहीं होगी… AAP के कार्यकर्ता भी हमारे साथ लगे हुए हैं कि नई दिल्ली से कमल खिले।”
तालकटोरा स्टेडियम का नाम मुगलों ने रखा: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का नाम मुगलों ने रखा था, जो इसे अपने स्विमिंग पूल के रूप में इस्तेमाल करते थे। लेकिन वाल्मीकि समुदाय के लोग महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एक बड़ी इमारत चाहते थे। यही वजह है कि मैंने वादा किया था कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहली एनडीएमसी बैठक में मैं प्रस्ताव रखूंगा और इसे पारित करवाऊंगा। जिसके बाद एक महीने में स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम कर दिया जाएगा।