बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फ़रवरी से,राज्यपाल डेका के अभिभाषण से होगी शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फ़रवरी से 21 मार्च तक आहूत की जाएगी। संभावना है कि बजट सत्र बुलाने के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी। माना जा रहा है कि 24 फ़रवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का शुभारंभ होगा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद आहूत बजट सत्र में राजनीतिक गर्मी रहने की संभावना है। वैसे नगरीय निकाय चुनाव 15 फरवरी को निपट जाएंगे, लेकिन पंचायत चुनाव के नतीजे 25 फरवरी तक आते रहेंगे।

buzz4ai
Recent Posts