Republic Day : छग में आचार संहिता के बीच गणतंत्र दिवस समारोह, स्कूलों में रिपब्लिक डे को लेकर गाइडलाइन जारी

रायपुर। इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन आचार संहिता के साये में होगा। लिहाजा गणतंत्र दिवस को लेकर कड़े निर्देश चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से भी सभी डीईओ को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं।

डीपीआई ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि गणतंत्र दिवस के आयोजन में राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। स्कूलों में गणतंत्र दिवस और झंडोत्तोलन को लेकर 8 बिंदुओं में आदेश जारी किया गया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि किस तरह से गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा और किस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
 
buzz4ai
Recent Posts