मारी गई टॉप नक्सली लीडर की पत्नी, जवानों ने घेर किया एनकाउंटर, संगठन को करती थी हथियार सप्लाई, पूरे बस्तर में था खौफ।

बीजापुर जिले में 11 नवंबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने 6 माओवादियों को मार गिराया था। मारे गए माओवादियों में महिला नक्सली उर्मिला भी शामिल थी। वह पापाराव की पत्नी थी।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों की पहचान हो गई है। इस मुठभेड़ में सीनियर माओवादी नेता पापा राव की पत्नी उर्मिला भी मारी गई है। महिला नक्सली उर्मिला माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन के लिए रसद आपूर्ति की मुख्य संचालक थी। राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के कांदुलनार, कचलारम और गुज्जाकोंटा के जंगलों में स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी के प्रभारी कन्ना ऊर्फ बुचन्ना, डिविजनल कमेटी सदस्य उर्मिला, मोहन कड़ती और पश्चिम बस्तर डिवीजन के 50-60 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने गुरुवार को बताया कि मंगलवार (11 नवंबर) को इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंदरूनी इलाके कांदुलनार और कचलारम गांव के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। यादव ने बताया कि मुठभेड़ में उर्मिला, बुचन्ना और चार अन्य माओवादियों को मार गिराया गया, जबकि अन्य वरिष्ठ नेता भागने में सफल रहे।

मोस्ट वांटेड की पत्नी थी उर्मिला

अधिकारी ने बताया कि आठ लाख रुपये की इनामी उर्मिला मोस्ट वांटेड माओवादी कैडर पापाराव की पत्नी थी, जो प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल है। उनके मुताबिक, दोनों लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। एसपी ने बताया कि उर्मिला पामेड़ एरिया कमेटी में सचिव के पद पर सक्रिय थी, जो माओवादी संगठन की सबसे हिंसक एरिया कमेटियों में से एक मानी जाती है।

ग्रामीणों की हत्या की सर्वाधिक घटनाएं इसी एरिया कमेटी के अंतर्गत हुई हैं तथा उर्मिला इस कमेटी की सचिव होने के साथ-साथ संगठन की राजनीतिक शाखा में भी सक्रिय रही । उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर माओवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना नए सदस्यों को भय दिखाकर संगठन में भर्ती करने और ग्रामीण समर्थन जुटाने की जिम्मेदारी उर्मिला की थी तथा वह पीएलजीए बटालियन की रसद व्यवस्था संभालती थी।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts