चिरमिरी में श्रद्धा और एकता का संदेश लेकर निकला नगर कीर्तन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुद्वारा पहुंचकर टेका माथा, सिख समाज के आयोजन की सराहना

 

एमसीबी | चिरमिरी

चिरमिरी नगर में सिख समाज द्वारा आयोजित पावन नगर कीर्तन ने पूरे शहर को भक्ति, अनुशासन और आपसी सद्भाव के रंग में रंग दिया। इस धार्मिक आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से शामिल हुए और नगर कीर्तन में सहभागिता कर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।

नगर कीर्तन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिख परंपरा के अनुसार पंच प्यारे जी का माल्यार्पण कर सम्मान किया और उनका सादर अभिवादन किया। गुरबाणी, कीर्तन और संगत की आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन ने नगरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मिक शांति का अनुभव कराया। नगर कीर्तन की शोभायात्रा में अनुशासन, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

इससे पूर्व मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डोमनहिल स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर माथा टेककर वाहेगुरु से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि सिख समाज द्वारा आयोजित ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और सेवा भाव को मजबूत करते हैं तथा समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं।

नगर कीर्तन बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर डोमनहिल, हल्दीबाड़ी होते हुए गोदरीपारा स्थित गुरुद्वारा साहिब में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और संगत ने भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की।

इस अवसर पर सिख समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाज के गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण, मर्यादित और धार्मिक आस्था से ओतप्रोत रहा।

 

buzz4ai
Recent Posts