एमसीबी | 02 जनवरी 2026
भरतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत उमरवाह के बैगा पारा में बच्चों और माताओं के समग्र विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। यहां नवस्थापित आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को पारंपरिक रीति-रिवाजों और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया, जिससे पूरे गांव में सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
पूजा-अर्चना के साथ हुआ विधिवत उद्घाटन
शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत की मुखिया सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह मरावी ने फीता काटकर आंगनबाड़ी केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इसे बैगा पारा के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष फोकस
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कलावती मिश्रा एवं सहायिका पूजा बैगा ने बताया कि केंद्र के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा और नियमित स्वास्थ्य निगरानी की सुविधा मिलेगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा।
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में पंचायत सचिव श्री जगमोहन राम बेनवंश, पंच श्रीमती कुसुम सिंह नेटी, श्रीमती फुलमतिया बैगा एवं श्रीमती केशकली सिंह मरपच्ची की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे, जिनमें श्रीमती सुकवरिया बैगा, सुंदरवती बैगा, शुसका बैगा, नानबाई सिंह कुशराम, फूलकुंवर सिंह मरपच्ची सहित युवा प्रतिनिधि युवराज यादव, प्रीतम बैगा, कुंवर सिंह नेटी एवं अवधेश पाण्डेय शामिल रहे।
तकनीकी व्यवस्थाओं की भी दी गई जानकारी
तकनीकी सहायक श्री प्रदीप बंछोर ने आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी बुनियादी एवं तकनीकी व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आयोजन को और भी जीवंत व भावनात्मक बना दिया।
ग्रामीणों ने बताया दूरदर्शी पहल
ग्रामीणों ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र केवल एक भवन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षित भविष्य की नींव है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे बैगा पारा के सामाजिक और मानवीय विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।





