मनेंद्रगढ़ में खेल अधोसंरचना को नई रफ्तार मिनी स्टेडियम को मिलेगा आधुनिक स्वरूप, 98 लाख रुपये की विकास योजना स्वीकृत

 

एमसीबी | मनेंद्रगढ़

नववर्ष की शुरुआत मनेंद्रगढ़ के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। शहर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर स्थित मिनी स्टेडियम को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल की पहल पर राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 98 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

इस विकास योजना के तहत मिनी स्टेडियम में स्थायी मंच, दर्शकों के लिए व्यवस्थित गैलरी, खिलाड़ियों के लिए आधुनिक पवेलियन सहित अन्य आवश्यक खेल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय खेल आयोजनों को बेहतर मंच मिलेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध होगा।

खेल आयोजनों से मिली पहचान, अब मिलेगा स्थायी स्वरूप

मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब द्वारा वर्ष 2011 से आयोजित फ्लड लाइट रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताओं ने इस मैदान को शहर की खेल गतिविधियों का केंद्र बना दिया था। इन्हीं आयोजनों के कारण हाई स्कूल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम के रूप में पहचान मिली। लंबे समय से खेलप्रेमी और आयोजक इस मैदान के स्थायी विकास की मांग कर रहे थे।

गत वर्ष आयोजित फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर क्लब के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के समक्ष मैदान के उन्नयन का प्रस्ताव रखा था। खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए मंत्री ने उसी मंच से मैदान के विकास की घोषणा की थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है।

प्रशासनिक समन्वय से मिली मंजूरी

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा मिनी स्टेडियम का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया। इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से समन्वय कर इस योजना को शीघ्र स्वीकृति दिलाई गई। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण प्रक्रिया को गति मिल गई है।

खिलाड़ियों में उत्साह, शीघ्र होगा भूमिपूजन

मिनी स्टेडियम के विकास की खबर से क्षेत्र के खिलाड़ियों और खेल संगठनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बताया गया है कि जल्द ही भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। खेल सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।

इस उपलब्धि पर मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों—अधिवक्ता आशीष सिंह, सुरजीत सिंह रैना, रमणीक सिंह रैना, हरीश गुप्ता, रविकांत सिंह राजपूत, प्रकाश त्रिपाठी, हर्षित गुप्ता और भूपेंद्र भंडारकर—ने मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

buzz4ai
Recent Posts