हसदेव क्षेत्र | 21 दिसंबर 2025
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र में आयोजित अंतर-क्षेत्रीय नारी शक्ति खेल महोत्सव 2025–26 ने दो दिनों तक खेल, ऊर्जा और महिला सहभागिता की मिसाल कायम की। 20 से 21 दिसंबर 2025 तक सद्भावना खेल परिसर में चले इस आयोजन का समापन एक गरिमामयी और उल्लासपूर्ण समारोह के साथ हुआ।

शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
समापन अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में एसईसीएल के निदेशकगण श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार एवं श्री आर. एस. महापात्र सहित महिला मंडल की वरिष्ठ पदाधिकारीगण की सहभागिता ने समारोह को और गरिमामय बनाया।
300 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने दिखाई खेल प्रतिभा
एसईसीएल के 13 क्षेत्रों एवं 3 इकाइयों से लगभग 325 महिला प्रतिभागियों ने इस महोत्सव में भाग लिया। दो दिनों तक चले मुकाबलों में प्रतिभागियों ने न केवल खेल कौशल, बल्कि टीम भावना और आत्मविश्वास का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

खेलों की विविधता ने बढ़ाया उत्साह
महोत्सव के दौरान बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, 50 मीटर दौड़, रिले रेस, फ्लाइंग डिस्क के साथ-साथ कई मनोरंजक फन गेम्स का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं ने खेल को उत्सव का रूप दे दिया और हर आयु वर्ग की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
विजेताओं ने किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन
बैडमिंटन (45 वर्ष से कम आयु वर्ग) में मुख्यालय बिलासपुर की विनीता जैन व साथी रेड्डी की जोड़ी विजेता रही, वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अन्नपूर्ण ठाकुर एवं डॉ. आशा रॉय ने बाजी मारी।
कैरम में गेवरा क्षेत्र की अनुषा बी, शतरंज में हसदेव क्षेत्र की रतनी साहू, फ्लाइंग डिस्क में भटगांव की मालती सिंह, तथा 50 मीटर दौड़ में विभिन्न आयु वर्गों से प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
समग्र प्रदर्शन के आधार पर भटगांव क्षेत्र टीम चैम्पियन घोषित हुआ, जबकि हसदेव क्षेत्र उपविजेता रहा।
खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, सशक्तिकरण का माध्यम: सीएमडी
समापन समारोह में अपने संबोधन में श्री हरीश दुहन ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामूहिक आत्मबल का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देते हैं और संगठन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
स्वागत से संचालन तक, टीमवर्क की मिसाल
कार्यक्रम के प्रारंभ में हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री मनोज बिशनोई ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई, जिनके प्रयासों से यह आयोजन अविस्मरणीय बन सका।
सामूहिक प्रयासों से बना यादगार आयोजन
खेल प्रतियोगिताओं के संचालन, आयोजन व्यवस्था और मंच संचालन में मानव संसाधन विभाग, महिला समितियों एवं आयोजन टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समापन अवसर पर सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।





